नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है. जिसमे पुलिस ने पांच बदमाशों के गिरफ्तार किया है. पुलिस और बदमाशों के बीच तकरीबन 25 से 30 राउंड फायरिंग हुई. पुलिस ने मौके से 12 पिस्टल और 100 कारतूस बरामद किया है. पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.
एनकाउंटर द्वारका मेट्रो स्टेशन के पिलर के पास हुआ. दिल्ली और पंजाब पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई. पुलिस को इलाके में कुछ बदमाशों के छुपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद शांति पार्क की बिल्डिंग में छुपे बदमाशों की घेराबंदी की गई और सरेंडर करने को बोला गया. बिल्डिंग के अंदर छिपे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस ने एनकाउंटर से पहले ही बिल्डिंग को खाली करा लिया था. पंजाब पुलिस ने बताया कि बदमाशों पर पंजाब में हत्या और लूट सहित कई मुकदमे चल रहे हैं.