मंडी (सुंदरनगर). सुकेत के देवताओं की वेबसाइट एसडीएम देवाश्वेता बनिक ने आज बटन दबा कर लॉच की. सुकेत रियासत के करीब 186 देवी-देवताओं से संबंधित तमाम जानकारी उपलब्ध होगी. इसी कड़ी में सोमवार को मां कालका भनवाड़ की वेबसाइट लांच कर इसकी शुरुआत की गई. अगले एक सप्ताह में सुकेत के सभी देवी-देवताओं का प्राचीन इतिहास आनलाइन होगा.
साइट पर्यटकों को भी आकर्षित करेंगी
एसडीएम देवाश्वेता बनिक ने सर्व देवता कारदार कमेटी के द्वारा तैयार की गई. साइट को लांच करते हुए कहा कि इससे प्राचीन धार्मिक सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और देवता संसार से युवा पीढ़ी को जोड़ने के अवसर पर प्राप्त होंगे. साइट पर्यटकों को भी आकर्षित करेंगी. सर्व देवता कारदार कमेटी के सदस्यों ने एसडीएम को माता की चुनी भेंट कर स्वागत किया. साथ ही देवी देवताओं से संबंधित साइट को लेकर जानकारी उपलब्ध की.
लैपटॉप के जरिये दी गयी साइट की जानकारी
लैपटॉप पर साइट को चला कर बताया गया. इसके उपरांत पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधान अभिषेक सोनी ने कहा कि सुकेत रियासत की देव संस्कृति के संरक्षण और साइट के माध्यम से मानवजाति के लिए उपलब्ध हो गई है. देव संस्कृति को सीमाओं में नहीं बांध सकते. हमारा विरोध किसी से नहीं है.
सोनी ने कहा कि मंडी शिवरात्रि मेले में सुंदरनगर और करसोग को छोड़कर सदर सहित जिले के तमाम जगहों से देवी देवता शामिल किए गए हैं. जो संर्कीण मानसिकता का परिचायक है. सुकेत के देवी देवताओं को शिवरात्रि में शामिल करने में भेदभाव हो रहा है, जिसके खिलाफ कमेटी हाईकोर्ट जाएगी. यहां से जो भी देवी-देवता मंडी में शामिल होने की इच्छुक होगा, उन्हें शिवरात्रि में समान के साथ पंजीकरण के बाद शामिल किया जाएगा.