नई दिल्ली. फिल्म ‘पद्मावती’ का विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कभी कोई नेता दीपिका पादुकोण के सिर काटने पर इनाम रखता है तो कभी कोई उनकी नाक कटवाने की धमकी देता है. इन सभी को देखते हुए दीपिका के साथ उनके बेंगलुरु स्थित घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. घर के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात का दिया गया है. उनका घर बेंगलुरु के जेसी नगर में स्थित है. दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण शहर में ही बैडमिंटन कोचिंग एकेडमी भी चलाते हैं.
बता दें कि संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मवती’ का अधिकतर राज्य में विरोध हो रहा है. इस फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं.
बताते चलें कि यह फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्देशक और निर्माताओं ने देश में हो रहे विरोध को देखते हुए इस फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है. कयास लगाये जा रहे हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा.