नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में बुधवार को नगर पालिकाओं, नगर निकायों और नगर परिषदों के पहले चरण के चुनाव 24 जिलों में 240 स्थान पर हो रहे हैं. मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हो गया था जोकि शाम 5 बजे जाकर खत्म होगा. इस दौरान पार्षद के अलावा मेयर के चुनाव भी हो रहे हैं.
तीन चरणों में होंगे चुनाव
निकाय चुनाव तीन चरणों में होंगे. पहले चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी का संसदीय क्षेत्र कानपुर समेत पहले चरण में बिजनौर, हाथरस, आगरा, हमीरपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती, सोनभद्र और हापुड़ इत्यादि जिले शामिल हैं. पहले चरण में कुल 1.09 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां पर 11, 679 बूथ पर मतदान किया जा रहा है.
इसके साथ दूसरे चरण में राज्य के 25 जिलों के मतदाता 26 नवंबर को मतदान करेंगे. तीसरे चरण में 29 नवंबर को बाकी 26 जिलों के मतदाता स्थानीय चुनाव के लिए मतदान करेंगे.
तीसरे चरण में 29 नवंबर को बाकी 26 जिलों के मतदाता स्थानीय चुनाव के लिए मतदान करेंगे. इन चुनाव में 3.32 करोड़ मतदाता 36,269 मतदान बूथ पर वोट डालेंगे जिसके लिए कुल 11,389 मतदान केंद्र बनाए गये हैं.
सीएम ने किया मतदान
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में मतदान दिया. यहां पर उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा भारी मतों के साथ जीत दर्ज करेगी. जनता का रुझान भाजपा की तरफ है.
एवीएम मशीन में खराबी
इस बीच कानपुर के वार्ड 66 और मेरठ के वार्ड 85 में ईवीएम खराब होने के चलते हंगामा हुआ. मतदाताओं के हंगामा को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे. इसके अलावा शामली में आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं. चुनाव प्रचार वाली कप में चाय बांटी गई. फिलहाल इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है.