नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं और बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कांजीभाई पटेल ने अपने पुत्र सुनील पटेल के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
इस्तीफे की वजह सुनील पटेल को चुनाव के लिये न मिलने वाला टिकट है. भाजपा ने मंगलवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची पहले चरण के लिए जारी की थी, लेकिन इसमें भी सुनील का नाम नहीं था. इससे साफ था कि पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. इसके बाद ही पार्टी से खफा पिता पुत्र ने बीजेपी से इस्तीफा और चुनाव में निर्दलीय उतरने का मन बना लिया.
पार्टी ने केवल एक उम्मीदवार की चौथी सूची जारी की, इस प्रकार 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए कुल 135 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं. गुजरात में 9 नवंबर और 14 नवंबर को चुनाव होने हैं.