सिरमौर (राजगढ़). राजकीय उच्च विद्यालय धरोटी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह ‘अभिनन्दन‘ धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह में जिला भाजपा सचिव व समाजसेवी सुनील ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथी शिरकत की.
वन्दे मातरम् की प्रस्तुती के पश्चात् दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वन्दना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया व एक के बाद एक आकर्षक कार्यक्रम पेश किये.
मानसी व मोनी द्वारा प्रस्तुत भजन पर छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट पड़ी.
11 हजार की राशि प्रदान की
मुख्य अतिथी ने अपने सम्बोधन में छात्रों को अनुशासन का अनुसरण करते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करने व कड़ी मेहनत द्वारा उसे हासिल करने का सन्देश दिया. उन्होंने स्कूल के लिए आशीर्वाद स्वरूप 11 हजार की राशि प्रदान की और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया.
छात्राओं में समीक्षा व छात्रों में पंकज को आल राउंड बेस्ट स्टूडेंट के अवार्ड से नवाजा गया. इनके अतिरिक्त अंडर-14 राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली आंचल , कृतिका , मधु , अमितिका व अंडर-19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समीक्षा , दिव्या , भारती व् कृतिका , दसवी कक्षा में मेरिट में रही भारती व् श्वेता , चिल्ड्रन साइंस क्वीज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली श्वेता , पूजा शर्मा व् पंकज सहित शेक्षणिक व् अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर नरेंद्र ठाकुर , सतीश ठाकुर , एस एम् सी अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर , प्रधानाचार्य कोटलाबांगी सुरजीत सिंह , प्रधानाचार्य हाब्बन रिशीपल शर्मा ,बीआरसीसी राजगढ़ प्रेम चौहान , बी आर सी सी नोहराधार वीरभद्र नेगी , अमन ठाकुर , देवेन्द्र चौहान , दिनेश शर्मा,पुष्पेन्द्र ठाकुर,सुमन राणा, स्थानीय पंचायत की प्रधान सविता ठाकुर , समाजसेवी रतन कश्यप , विनोद शर्मा,रविन्द्र शर्मा,ओम सिंह ठाकुर , जगदीप ठाकुर , दुर्गा सिंह ठाकुर आदी गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.