सिरमौर(पछाद). धरोटी के राजकीय उच्च स्कूल में बुधवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया. जिसमें बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. बच्चों ने स्टेज पर रंगारंग कार्यक्रम किए. प्रिंसिपल ने पूरे साल भर के स्कूल की उपलब्धियों को सबके सामने रखा. इस समारोह में जिला भाजपा सचिव व समाजसेवी सुनील ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
मेधावी छात्र सम्मानित
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में छात्रों को अनुशासन का अनुसरण करते हुए कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करने को प्रेरित किया. उन्होंने स्कूल के लिए आशीर्वाद स्वरूप 11 हजार की राशि प्रदान की और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया.
बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम
बच्चों ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके बाद बच्चों ने भजन की प्रस्तुति दी. सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा बेटिया गीत व बेटी ‘बचाओ-बेटी पढ़ाओ नाटक’ ने सभी को सम्मोहित किया. इसके साथ ही बच्चों ने पहाड़ी नाटक, भांगड़ा, गिद्दा, फनी डांस, डांडिया, कविता आदी कार्यक्रम पेश किए. कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चे और शिक्षक उपस्थित थे.