मंडी (सुंदरनगर ). उपमंडल सरकाघाट कुलदेवी नौबाही देवी की बेटी ने भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टीनेंट बन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. क्षेत्र के इसी परिवार से बेटे कैप्टन आशीष राणा के बाद बेटी शैलजा राणा ने यह मुकाम हासिल किया है.
भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन
ग्राम पंचायत नौबाही देवी के चयाणु गांव की निवासी सब लेफ्टीनेंट शैलजा राणा को भारतीय नौसेना अकादमी अजीमाला से एक भव्य पासिंग आउट परेड में अंतिम पग लेकर भारतीय नौसेना कमीशन प्राप्त किया. इस भव्य समारोह में माता मीना राणा, पिता कैप्टन एचएस राणा, भाई कैप्टन आशीष राणा ने शैल्जा राणा के कन्धों पर स्टार लगा कर आशीर्वाद दिया.
सब लेफ्टिनेंट शैलजा राणा के पिता कैप्टन एचएस राणा वर्तमान में राजकीय जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में एनसीसी अधिकारी के पद पर कार्यरत है. जबकि माता मीना राणा गृहिणी है. भाई कैप्टन आशीष राणा भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत है.
यहां से ग्रहण किया प्रारंभिक शिक्षा
सब लेफ्टीनेंट शैलजा राणा की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी हमीरपुर, मैट्रिक डीएवी सुंदरनगर से, प्लस टू की पढ़ाई महावीर सुंदरनगर से और बीटेक की डिग्री ग्रीन हिल इंजीनियरिंग. कॉलेज कुमारहट्टी और एमटेक की पढ़ाई जेपी वाकनाघाट में एवं पीएचडी की पढ़ाई एनआईटी जालंधर से प्राप्त की. इस दौरान एसएसबी भोपाल से भारतीय नौसेना के लिए सेलेक्शन हुआ.
इस खुशी के अवसर पर सब लेफ्टिनेंट शैलजा राणा को दादी जानकी देवी, ताया प्रदीप कुमार, ताई स्वात्री देवी, नाना श्रवण कुमार, नानी ब्रह्मी देवी ने बधाई देकर खुशी का इजहार किया है.