कुल्लू. बस में सवारियों को बिना टिकट देकर पैसे लेने का मामला सामने आया है. एचआरटीसी के फ़्लाइंग दस्ते ने जब बस में बैठी सवारियों से इस मामले की छानबीन की तो पाया कि प्रशिक्षु कंडक्टर ने पैसे तो ले लिए लेकिन इन्हें टिकट नहीं दिया. लिहाजा उस कंडक्टर को बस से उतार दिया गया और अब डिपो प्रबंधन उस पर एफआईआर भी करवाया.
जानकारी के अनुसार निगम के फ्लाइंग दस्ते ने एचआरटीसी की शिमला-मनाली एसी टैंपो ट्रैवलर में एक प्रशिक्षु परिचालक को टांका (पैसे लेकर टिकट न देना) लगाते धरदबोचा है.
निगम के फ्लाइंग दस्ते की कार्रवाई से चालकों और परिचालकों में हड़कंप मच गया है. निगम के फ्लाइंग दस्ते ने हराबाग में निरीक्षण के लिए बस को रोका. इस दौरान कौशल विकास भत्ते के तहत प्रशिक्षण पर कार्य कर रहे एक कंडक्टर के पास 948 रुपये अधिक पाए गए.