जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है. शुक्रवार को दोबारा अनंतनाग के दयालगाम गांव में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आतंकवादी घर में छुपे हुए थे. वे वहां से छुपकर लगातार फयरिंग कर रहे थे. खबर है कि जिस घर में आतंकी छुपे थे, उसी घर को सेना ने बम से उड़ा दिया. घर में आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा का कमांडर बशीर सहित चार और आतंकी छुपे हुए थे.
पुलिस ने इस संबध में बयान जारी करते हुए कहा कि बढ़नी बाटपोरा डेलगाम में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता खबर मिलने के बाद शनिवार तड़के सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक महिला की मौत होने की खबर है. सुरक्षाबलों पर स्थानीय लोगों ने पथराव भी किया है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी वहां से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. सेना और आतंकी के बीच गोलीबारी जारी है.