कांगड़ा(नूरपुर). हर वर्ष की तरह नूरपुर शाखा द्वारा हिमोत्कर्ष मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद की नूरपुर शाखा के प्रवक्ता राजीव पठानिया ने दी. यह परीक्षा 26 नवंबर को नूरपुर के 14 स्कूलों में आयोजित की जाएगी. जिसमें 53 स्कूलों के 8वीं, 9वीं व 10वीं कक्षा के 2 हजार से ज्यादा छात्र भाग ले सकते हैं.
जानिये किन स्कूलों में होगी परीक्षा
यह परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, जसूर, लदोड़ी, भरमार, मिंजग्रा, गनोह, जवाली, गुगलाड़ा, गंगथ, राजा का तालाब और हंस राज मेमोरियल स्कूल में होगी. इनके साथ ही रेहन, रोज पब्लिक स्कूल, सुलियाली, नूरपुर पब्लिक स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल और नूरपुर एम.सी.एस. राजा का बाग को भी परीक्षा का सेंटर बनाया गया है.