नई दिल्ली. पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई है. जिसके बाद इसके लाइव कवरेज पर रोक लगा दी गई है.
पाकिस्तान में पिछले 20 दिनों से तहरीक ए लब्बैक द्वारा जारी प्रदर्शन को खत्म कराने के लिए शनिवार को सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई. इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक प्रदर्शनकारियों से झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है.
तकरीबन 8500 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों इस ऑपरेशन में लगे हुए हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों को शनिवार सुबह 7 बजे तक की मोहलत दी गई थी. जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछार करके रोकने की कोशिश की.