हमीरपुर(सुजानपुर). नगर परिषद सुजानपुर के तहत बनाए गए शौचालय स्थानीय जनता और लोगों की लापरवाही के चलते लगातार दम तोड़ते नजर आ रही है. साफ-सफाई में अव्वल लेकिन तोड़-फोड़ के मामले में सुजानपुर के शौचालय अग्रणी हैं. साथ ही कई जगहों पर शौचालय न होने से भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
वार्ड नंबर दो में बने पर्यटन विभाग के शौचालय में साफ-सफाई पूरी तरह अव्वल है, लेकिन शौचालय के भीतर लगी खिड़कियां, दरवाजे पानी की टोंटियां गायब हैं. कौन इन्हें ले गया है यह पूरी तरह समझ से परे है.
इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोग प्रशासन और नगर परिषद के पास गुहार लगा चुके हैं. शिकायत करने के बाद राहत मिलती है, लेकिन बाद में फिर स्थिति वैसी ही हो जाती है.
सुजानपुर शहर में मौजूदा समय में केवल तीन सार्वजनिक शौचालय लोगों को सुविधा दे रहे हैं. इसमें दो शौचालय एक ही स्थान मुख्य बस स्टैंड पर बने हैं. जबकि तीसरा मुख्य बाजार वार्ड नंबर दो में बना है. ऐसे में टैक्सी स्टैंड, ट्राली स्टैंड पर शौचालयों की कमी लगातार खलती है. इसके साथ ही नगर परिषद की दुकानों के पास भी कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं है. इससे व्यापारी वर्ग को खासी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. शहर में शौचालय को लेकर समस्या लगातार चल रही है.