नाहन. हिमाचल में एक और गुड़िया कांड की आहट मिल रही है. सिरमौर के पावंटा साहिब स्थित पुरुवाला से दो हफ्ते पहले लापता युवती का शव रविवार को खाई में मिला. सतौन से चार किमी ऊपर हेवाना में मिली लाश को घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुरुवाला में एनएच-7 पर घंटों चक्काजाम कर दिया. पुलिस मामले की गहन छानबीन में लगी हुई है.
इसी स्थान पर मिली थी आरोपी की मोबाइल लोकेशन
पुरुवाला से युवती के लापता होने के बाद परिजनों ने एक युवक पर शक जताया था. पुलिस की छानबीन में आरोपी के मोबाइल की लोकेशन इसी खाई के आसपास मिली थी. इसके बाद पिछले चार दिनों से पुलिस इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. रविवार को शव मिलने के बाद इसकी शिनाख्त लापता युवती के रूप में हुई. परिवार के लोगों ने सैंडिल और कपड़ों से उसकी पहचान की.
पुलिस से बचने के लिए खुद को किया घायल
युवती के परिवार के लोगों ने पुरुवाला के शकीर नामक युवक पर उसके अपहरण का शक जताया था. शुरुआती छानबीन के बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो उसने बचने के लिए खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है. वारदात में उसकी मदद करने के लिए तीन और लोग जांच के दायरे में हैं.
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, एनएच-7 पर चक्काजाम
युवती की लाश मिलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने युवती की हत्या की आशंका जताई और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. रविवार को एनएच-7 पर घंटों चक्काजाम कर दिया गया. ग्रामीणों ने पूरी घटन की सीबीआई जांच कराने की मांग की.
एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त किया गया.