हमीरपुर(भोरंज). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित मन की बात के बाद हमीरपुर जिले के भोरंज ब्लॉक का तोहू गांव पूरे देश में छा गया. प्रधानमंत्री ने इस गांव के किसानों को देश भर के लिए आदर्श बताया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी मिट्टी की जांच के आधार पर गांव के किसानों ने जैविक खाद का प्रयोग कर अपनी फसल की उपज को चार गुना प्रति एकड़ बढ़ाया है. इससे किसानों की आमदनी में छह हजार प्रति एकड़ की चौंकाने वाली वृद्धि दर्ज हुई है.
इस शानदार सफलता के साथ किसानों की मिट्टी की गुणवत्ता में भी रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है. मन की बात कार्यक्रम के देशभर में सीधे प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री ने खेतीबाड़ी और जैविक खाद पर विशेष चर्चा की. उन्होंने कहा कि पांच दिसंबर को वर्ल्ड सोयल डे है. पृथ्वी का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा मिट्टी है. हम जो कुछ भी खाते हैं, वह मिट्टी से जुड़ा हुआ है. हम यूं कह सकते हैं कि फूड चेन पूरी तरह से मिट्टी से जुड़ी है.
‘मैंने इन किसानों के बारे में सुना है’
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भोरंज ब्लॉक के तोहू गांव की कहानी मैं आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं. मिट्टी के महत्त्व को जानकर इस गांव के किसानों ने चौंकाने वाले परिणाम दिए हैं. मैंने इस गांव के किसानों के बारे में सुना है. यहां के किसान पहले असंतुलित ढंग से उर्वरकों का प्रयोग करते थे. इसके कारण मिट्टी की सेहत बिगड़ती गई. उपज लगातार घटने लगी और आय में भी कमी आ गई. मिट्टी की उत्पादकता भी लगातार गिरती रही.
गांव के जागरूक किसानों ने इस पर गंभीरता से विचार किया और समय रहते मृदा परीक्षण करवाया. इस दौरान मिट्टी जांच में स्पष्ट हुआ कि इसके लिए माइक्रोन्यूट्रेन जैविक खाद की जरूरत है. किसानों ने मृदा परीक्षण में दी गई इस सलाह को मान लिया और इसके बाद जो परिणाम आए, वे पूरे देश के लिए चौंकाने वाले हैं. इस मार्गदर्शन पर अमल करने के बाद किसानों ने जैविक खाद का पूरे तोहू गांव में प्रयोग किया. नतीजतन रबी की फसल वर्ष 2016-17 में अचानक बढ़ गई. अब इस गांव में प्रति एकड़ गेंहू की फसल में चार गुना वृद्धि हुई है. आय भी चार से छह हजार प्रति एकड़ बढ़ गई है.
मृदा परीक्षण में हमीरपुर देश का सर्वश्रेष्ठ जिला
मृदा परीक्षण में हमीरपुर को देश का सर्वश्रेष्ठ जिला आंका गया है. इस जिला के सबसे ज्यादा किसानों ने अपनी मिट्टी की जांच करवाने के बाद जैविक खेती पर ध्यान दिया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने हमीरपुर जिला को नेशनल अवार्ड भी प्रदान किया है. अब ‘मन की बात’ में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका विशेष जिक्र करते हुए देशभर के किसानों के लिए मृदा परीक्षण का महत्त्व समझाया है.
पीएम के मुख से गांव का नाम सुन लोग बाग-बाग
उपमंडल भोरंज के तोहू गांव में उस समय खुशी की लहर फैल गई, जब लोगों ने पंचायत भौंखर के तहत पड़ने वाले इस गांव का नाम मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख से रेडियो पर सुना. एक वर्ष पूर्व केंद्र से आई एक टीम ने तोहू कस्बे का सर्वेक्षण किया था. टीम घर-घर जाकर ग्रामीणों से मिली थी, जिनमें कुछ कृषि वैज्ञानिक भी थे. वे जांच के लिए खेतों से मिट्टी के सैंपल भी ले गए थे.