नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप हैदराबाद पहुंच गई हैं. इवांका मंगलवार से शुरू हो रहे तीन दिन के ग्लोबल आंत्रेप्रेनरशिप समिट (जीईएस) में हिस्सा लेंगीं. इवांका ने भारत आकर कहा कि दोनों देश साथ में मिलकर काफी काम कर सकते हैं, दोनों देश साथ में आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं.
तीन दिवसीय कार्यक्रम में इवांका ट्रंप अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी. मंगलवार शाम वह पीएम मोदी के साथ डिनर भी करेंगी. इवांका और पीएम मोदी के हैदराबाद दौरे को देखते हुए शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिसके लिए तकरीबन 2500 जवानों क तैनात किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जीईएस का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन में 127 देशों के 1,200 से ज्यादा युवा उद्यमी हिस्सा लेंगे. साथ ही जीईएस में करीब 300 निवेशक और पारिस्थितिकी तंत्र समर्थक हिस्सा ले रहे हैं.