सिरमौर (श्री रेणुका जी). वन विभाग ने उपमण्डल संगड़ाह मे बंदरों की धरपकड़ के दौरान 14 बंदरों को पिंजरे में कैद कर लिया है. वन विभाग ने आगरा से बुलाई गई टीम ने इस धरपकड़ को अंजाम दिया है. इनकी नसबंदी करवाई जायेगी.
बंदरो की नसबंदी की जाएगी
एक महीने के भीतर क्षेत्र से 100 से अधिक बंदर पकड़कर इनकी नसबंदी की जाएगी. इन बंदरों ने लोगों का जीना हराम कर रखा है. ददाहू व संगडाह मैं बंदरों ने बच्चों व महिलाओं को अपना शिकार बना चुके हैं. विभाग द्वारा अब तक पकड़े गए 14 बंदरों को संगड़ाह स्थित फोरेस्ट चौकी के बाहर रखा गया है. इलाके में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली सारा संस्था ने विभाग से पिंजरे में रखे गए. बंदरों को कड़ाके की ठंड से बचाने व आपरेशन न होने तक इनके लिए खाने पीने की उचित व्यवस्था किए जाने की अपील की.
वन परिक्षेत्राधिकारी संगड़ाह राजेंद्र तोमर ने बताया कि अब तक कुल 14 बंदर पकड़े जा चुके हैं. इन्हें नसबंदी के लिए पौंटा साहिब स्थित मंकी स्टरलाइजेशन केंद्र ले जाया जाएगा. नसबंदी के बाद बंदरों को इसी क्षेत्र में छोड़ा जाएगा. पिछले करीब तीन वर्षों से विभाग लगातार क्षेत्र में बंदरों को पकड़कर इनके नसबंदी करवाने की मुहिम जारी रखे हुए हैं.
विभाग दिखावे के लिए बंदर पकड़ते हैं
किसान सभा की जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष रमेश वर्मा ने कहा कि वन विभाग अथवा प्रदेश सरकार मात्र दिखावे के लिए बंदरों को पकड़कर इनकी नसबंदी के दावे कर रहा है, जबकि अब तक नसबंदी से क्षेत्र अथवा जिला मे बंदरों की बढ़ती संख्या पर फर्क नहीं दिखा किसान सभा के अनुसार केवल चुनाव के दौरान कांग्रेस-भाजपा नेताओं को बंदरों के आतंक की याद आती है. प्रदेश सरकार बनते ही नेता बंदरों की समस्या भूल जाते है.