श्रीरेणुका जी. श्रीरेणुका जी के उपमंडल संगड़ाह में इन दिनों प्रवासियों की संख्या बढ़ गई है. यह वे लोग हैं जो सरकारी योजनाओं में काम और मजदूरी करने आ रहे हैं. इसके अलावा किराए के कमरे लेकर फेरी लगाने वाले भी खूब दिखाई दे रहे हैं. क्षेत्र में अचानक चोरी जैसी घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. लोगों ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मांग की कि तत्काल इन लोगों का सत्यापन और रजिस्ट्रेशन कराया जाए.
जम्मू और पड़ोसी राज्यों से आ रहे मजदूर
स्वयंसेवी संगठन सारा, त्रिनेत्रा क्लब व एसवीएम आदि ने एसपी को लिखे पत्र में बताया है कि यहां काम करने के लिए जम्मू के कुपवाड़ा और डोडा समेत अन्य पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में मजदूर आ रहे हैं. क्षेत्र में इन दिनों कई नए फेरीवाले भी देखे जा रहे हैं. यह मजदूर जीओ ओएफसी बिछाने के काम में लगे हुए हैं. कुछ ही महीनों में मजदूर बदल भी दिए जा रहे हैं.
थाना प्रभारी संगड़ाह के अनुसार पुलिस थाना संगड़ाह में इस साल अब तक कुल 62 प्रवासियों का पंजीकरण किया जा चुका है. डीएसपी नाहन खजाना राम के अनुसार स्थानीय पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में काम करने वाले सभी प्रवासी मजदूरों व फेरी वालों के पंजीकरण के निर्देश दिए गए हैं.