ज्वालामुखी. एसडीएम ज्वालामुखी के चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. चालक पंकज सोनी ने एक व्यक्ति का गुम हुआ मोबाइल पाया तो उसे लौटा दिया. चालक की ईमानदारी लोगों में चर्चा का विषय है.
जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी से करीब 25 से 30 किलोमीटर दूर थुरल में रहने वाले सतीश किसी काम से अपने परिवार के साथ एसडीएम कार्यालय आए हुए थे. लौटते हुए वह बस में बैठ तब ध्यान आया कि उनका मोबाइल कहीं गुम हो गया है. सतीश ने इसके बाद मोबाइल तलाशना शुरू किया. इसी बीच एसडीएम गेट पर खड़े चालक पंकज सोनी को मोबाइल मिला. उसने भी मोबाइल मालिक की तलाश शुरू की. सतीश की जानकारी मिली तो चालक ने पूछताछ के बाद मोबाइल उसे लौटा दिया.
मोबाइल मालिक ने चालक की ईमानदारी से प्रभावित होकर उन्हे ईनाम देने की पेशकश भी कि लेकिन उन्हे साफतौर पर मना कर दिया. वहीं शहरवासियों व समाजसेवियों ने एसडीएम के ड्राइवर पंकज सोनी को जल्द ही सम्मानित करने का निर्णय लिया है. पहले भी कई बार उन्होने लोगों मदद की है।