अंतराष्ट्रीय कोर्ट के मनाही के बावजूद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत ने पाकिस्तान से जाधव से संपर्क साधने के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन पाकिस्तान ने इस मांग को एक बार फिर से ठुकरा दिया है. यह पिछले एक साल में 18वीं बार है जब पाकिस्तान ने भारत की मांग को ठुकराया है. इस मामले को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि सैन्य कैदी की किसी नागरिक से तुलना नहीं की जा सकती है और ऐसे में काउंसलर देने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता है.
गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव जासूसी और आतंकवाद के मामले में उन्हें पाकिस्तान के सैन्य कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. इस मामले में जाधव ने पिछले माह पाक के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा के समक्ष दया याचिका दाखिल की है.विशेषज्ञों का मानना है कि जाधव से संपर्क की इजाजत देने से पाक के लगातार इनकार से भारत का अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में पक्ष मजबूत होगा.