हमीरपुर(भोरंज). भोरंज उपमंडल के गांव हिम्मर में बेटे ने मां पर चाकू से हमला कर दिया. मामला देररात का है. जब मनोज कुमार पुत्र शराब के नशे में धुत होकर आया और मां सुरेशां देवी (46) के सिर, पेट व हाथ पर चाकू व दराट से एक के बाद एक वार किए.
सुरेशां देवी के जोर-जोर से चिल्लाने पर गांव व आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. मनोज के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर लिया है.
कोई तो जान बचा लो
यही नहीं, सुरेशां कुमारी ने गांव की महिला को मोबाइल फोन पर सूचना दी कि उसे उसका बेटा मार रहा है. उसकी जान बचा लो. संजीव कुमार पुत्र प्रकाश निवासी हिम्मर ने मामले की सूचना भोरंज पुलिस थाना में दी और पूरी स्थिति से अवगत करवाया. इससे पहले गांव के लोग और दरब्यार पंचायत के प्रधान सहित अन्य उनके घर पर पहुंचे.
हमला करने के बाद बेटा फरार
मनोज कुमार मां पर हमला करने के बाद घर से गाड़ी लेकर फरार हो गया और लोगों के हाथ नहीं आया. ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल टौणीदेवी पहुंचाया, लेकिन उसकी हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया.
सुरेशां देवी क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में दाखिल है. जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसके साथ उसका दामाद निर्मल ठाकुर व उसकी बहन सुनीता देवी ने बताया कि मनोज कुमार का व्यवहार ठीक नहीं है.
मनोज के खिलाफ मामला दर्ज
उसके खिलाफ तेजधार हथियार चाकू व दराट से सुरेशां देवी पर जानलेवा हमला करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की छानबीन जारी है. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक रमन कुमार ने भी की है.