नई दिल्ली. दिल्ली के शालीमार बाग में मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां डॉक्टरों ने जीवित बच्चे को मृत बताकर कागज और कपड़े में लपेटकर परिवार जन को सौंप दिया. वहीं मैक्स हॉस्पिटल का कहना है कि वह इस इस दुर्लभ घटना से सदमे में हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला
शालीमार बाग में स्थित मैक्स हॉस्पिटल में गुरुवार को एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. इसमें एक लड़का था और एक लड़की. डिलीवरी के समय ही बच्ची की मौत हो गई, जबकि डॉक्टरों ने सूचना दी कि इलाज के दौरान दूसरे बच्चे की भी मृत्यु हो गई है.
अस्पताल की ओर से दोनों को कागज और कपड़े में लपेटकर परिवार के लोगों के हवाले कर दिया गया. लेकिन रास्ते में एक पार्सल में कुछ हरकत हुई और जब वह पार्सल फाड़कर देखा गया तो उसमे शिशु की सांस चल रही थी. जिसके बाद नजदीक के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा ने इस लापरवाही पर स्वास्थ्य सचिव से बात की है. वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस ने मामल दर्ज नहीं किया है. पुलिस ने मामला मेडिकल की लीगल सेल को फॉरवर्ड कर दिया है.