नई दिल्ली. मुंबई में रेहड़ी-पटरी वालों के मुद्दे पर मनसे और मुंबई कांग्रेस के बीच विवाद और गहरा गया है. शुक्रवार को मनसे के कार्यकर्ताओं ने मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में तोड़फोड़ की. वहीं मनसे ने कार्यालय पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.
मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा, ‘मनसे ने निरूपम के कार्यालय पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ किया है. यह जैसे को तैसा जवाब है.
मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद मनसे ने रेहड़ी-पटरी वालों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया था. जिसका संजय निरुपम और उनके कार्यकर्ताओं ने विरोध कर रेहड़ी-पटरी वालों का समर्थन किया था.