मंडी(सुन्दरनगर). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चाह का डोरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता उच्च शिक्षा निदेशक अशोक शर्मा ने की.
उच्च शिक्षा निदेशक अशोक शर्मा ने कहा कि इस वक्त सभी पाठशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण समारोह के माध्यम से सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म जिसमें सभी प्रकार के बच्चे उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं और अगले वर्ष के लिए अपने बेहतरीन प्रदर्शन की तैयारियों में जुट जाते हैं
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को पारितोषिक वितरण किया. जिनमें छठी कक्षा में रेणुका प्रथम, ललित कुमार द्वितीय, नर्मदा तृतीय. सातवीं कक्षा में अभिजीत सिंह प्रथम, देशराज द्वितीय, करण ठाकुर तृतीय. आठवीं में ललिता कुमारी प्रथम, नेहा द्वितीय, शगुन ठाकुर तृतीय. नौवीं कक्षा में अभिषेक ठाकुर प्रथम, रिचा देवी द्वितीय, अंकिता तृतीय.
खेलों में अंडर-14 जोनल लेवल टूर्नामेंट विनर खो-खो श्रेया 7 वीं कक्षा, अंजलि, रेणुका, ममता, प्रियंका, इंदु को पुरस्कार दिये. अंडर-14 गर्ल्स जिला स्तरीय खो-खो नर्मदा, सारिका, नेहा, तनु और दीक्षा. अंडर-14 गर्ल्स राज्य स्तरीय टूर्नामेंट खो-खो में विजेता प्रिया. अंडर-14 बॉयज जोनल स्तरीय टूर्नामेंट रन ऑफ खो-खो अक्षय करण, राजेश, अजय कुमार अभिजीत, अजय, सुरेंद्र, देशराज, इस प्रकार से सभी बच्चों को पुरस्कारों से नवाजा गया.
इस अवसर मनभावन बीज प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलेली ग्राम पंचायत समौन प्रधान ओमप्रकाश उप प्रधान संजय कुमार एसएमसी प्रधान प्रकाश चंद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.