हमीरपुर(भोरंज). बाजारों में धड़ल्ले से अतिक्रमण हो रहा है, लेकिन प्रशासन कार्रवाई करने में अब तक असफल है. आलम यह है कि सब्जी विक्रेता और अन्य दुकानदार सामान बेचने के लिए सड़कों पर सजा रहे हैं. ऐसे में जाहू बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.
अतिक्रमण से राहगीरों को भी खासा परेशानी झेलनी पड़ रही है. भोरंज का जाहू बाजार मंडी और बिलासपुर का व्यापारिक केंद्र है. जाहू से हमीरपुर पुराना बाजार तक सब्जी और अन्य दुकानदार सड़क सजा रहे हैं. ऐसे में वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं है.
इसके अलावा सड़कों पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े किए जा रहे हैं. ऐसे में बाजार में जाम लग रहा है. पार्किंग सुविधा न होने के कारण लोग सड़क के किनारे ही वाहन खड़े कर देते हैं. हालांकि पुलिस समय-समय पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार और बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े करने वालों के चालान करती है. इसके बावजूद नियमों का पालन नहीं हो रहा है. प्रशासन द्वारा हाल ही में अतिक्रमण हटाने की मुहिम छेड़ी गई थी, लेकिन अब इसका असर नजर नहीं आ रहा है.
उधर, जाहू व्यापार मंडल के प्रधान सूरत सह चौहान का कहना है कि जाहू में पार्किंग न होने की वजह से वाहन खडे़ करने में दिक्कत पेश आती है. प्रशासन को जाहू में वाहन खड़े करने के लिए जगह चिह्नित करनी चाहिए.