नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में सोमवार को पीएम मोदी का दूसरा दिन है. वलसाड की धर्मपुर की रैली में उन्होंने राहुल गांधी के कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बादशाह की औलाद को ही गद्दी मिलती है. बादशाह को पता है कि उसकी औलाद को ही तख्त मिलेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं कुनबा है, यह खुद कांग्रेस के लोग मानते हैं. उन्होंने कहा जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए, क्या तब कोई चुनाव हुआ था? जब शाहजहां की जगह औरंगजेब आए, तब कोई चुनाव हुआ था? मोदी ने कहा, ये तो पहले से ही पता था कि जो बादशाह है, उसकी औलाद को ही सत्ता मिलेगी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल की ताजपोशी पर पार्टी के भीतर से उठ रही आवाजों का समर्थन कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शहजाद पूनावाला की तारीफ की