बारां : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद के कार्यकर्ताओं ने राजकीय स्नात्तकोर महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष प्रवेश तिथि व जिले के सभी महाविद्यालयों में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर महाविद्यालय का मुख्य गेट बंद कर प्रदर्शन किया. वहीं एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य विजयराम मीणा को शिक्षा आयुक्त ने नाम ज्ञापन सौंपा.
बारहवीं की अंकतालिका में देरी और जाति व मूल निवासी प्रमाण पत्र समय पर नहीं मिल पाने का कारण छात्रों को काफी दिक्कत आ रही है. ऐसे में महाविद्यालयों की प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही हैं.