मंडी (जोगिन्द्रनगर). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मढ़ी का वार्षिक पारितोषिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह में एसडीएम धर्मपुर मुकेश रेस्पवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. मुख्य अतिथि का स्वागत पाठशाला के प्रधानाचार्य भीमराज शर्मा ने शाल व टोपी देकर किया.
इरादे मजबूत हो तो फिर कोई भी मंजिल कठिन नहीं होती
एसडीएम धर्मपुर मुकेश रेस्पवाल ने पाठशाला के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर इरादे मजबूत हो तो फिर कोई भी मंजिल कठिन नहीं होती है. हमेशा ऊंची सोच रखने वाला ही आगे निकलता है. उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व अन्य सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की. बच्चों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया. उन्होंने बच्चों को मोमेंटो व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.
जिन मेधावी बच्चों को सम्मानित किया उनमें प्रशांत भरमौरिया, शुभम ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, नितिका ठाकुर, मोनू सकलानी, रश्मी, शाहिल, शौरव सकलानी, प्रवीण, अजय, अभिषेक, गुलशन, नवीन, राहुल, रोहन, कुशम सहेलिया, अविनाश, सोमदत, प्रियंका, अंजली शर्मा, स्वेता ठाकुर, सोनी ठाकुर, रिसिव, पूनम, अविनाश, दिव्या, पूजा, विपन कुमार, आरती एवं सहेलियां, सोनाक्षी एवं सहेलियां, सिमरन एवं सहेलियां, सुजाता एवं सहेलियां, शीतल एवं सहेलियां, अनुराधा एवं सहेलियां, राधा एवं सहेलियां, संजना एवं सहेलियां, दिव्या एवं सहेलियां, प्रंशात भरमौरिया, अंजलि ठाकुर,शीतल कुमारी, तनु देवी, शिल्पा, दिव्या कुमारी, कविता, पल्लवी, स्वती देवी, पल्लवी कुमारी हैं.
इस मौके पर स्कूल प्रबन्धन समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य, बच्चों के अभिभावक व पाठशाला का स्टाफ मौजूद रहा.