सिरमौर(पच्छाद). शिरगुल देवता का प्राचीन मंदिर जो 13 नबम्बर 2013 को लगी भीषण आग में जलकर खाक हो गया था वहां नये मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है.
शिरगुल महाराज के शाया स्थित मंदिर में वर्ष भर लोगों की खासी भीड़ रहती है लेकिन नये मंदिर का कार्य आरम्भ न होने के कारण लोगों में निराशा थी. मंदिर पर अधिपत्य को लेकर लगभग 4 वर्ष के लम्बे विवाद के बाद नए मंदिर की निर्माण प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है .
शिरगुल देवता के देवकार्य प्रमुख रणवीर सिंह ने बताया कि स्थान की शुद्धि के साथ ही मंदिर निर्माण सामग्री तैयार करने का कार्य भी आरम्भ कर दिया गया है. इस कार्य के लिए सैकड़ों देवदार के पेड़ लगेंगे जिनमें से थाणाधार और भुईरा के लोगों ने 28 देवदार के पेड़ो का दान कर शुभारम्भ कर दिया है. उधर मंदिर निर्माण आरम्भ होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है.