नई दिल्ली. गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए गुरुवार से चुनाव प्रचार बंद होना है. आखिरी दिन पार्टियां जी-जान से प्रचार में लगी हुई हैं कि इसी बीच एक बार फिर से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी वायरल हुई है. जिसमें वह महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं. दूसरी तरफ हार्दिक का कहना है कि मुझे फर्क नहीं पड़ता, यह बीजेपी की साजिश है.
हार्दिक के कथित सेक्स सीडी का यह तीसरा सेट है. इससे पहले दो सेट और वायरल हुये थे जिसके बाद हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि यह सब बीजेपी मेरी छवि खराब करने के लिये कर रही है. जिसके लिये वह करोड़ों रुपये भी खर्च कर रही है और साथ ही यह भी कहा था कि इसपर वह कानूनी कार्रवाई करेंगे.
बुधवार को जारी 5 वीडियो में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं. इससे पहले जारी वीडियो में हार्दिक को महिला और अन्य पाटीदार नेताओं के साथ शराब पीते दिखाया गया था.
बताया जा रहा है कि यह विडियो को 29 मई को रिकॉर्ड किया गया था. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति को शक है कि इन वीडियो को समिति के संयोजक रवि पटेल ने शूट किया था लेकिन पहले दौर के वीडियो जारी होने के बाद से ही रवि पटेल अंडरग्राउंड हैं.