सिरमौर(पछाद). नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नंबर-4 में बरसात के पानी बहने की समस्या पिछले कई वर्षो से बनी हुई है. इसकी सबसे बड़ी वजह है एक नाला जो गांव के बीचो-बीच बहती है लेकिन वह पूरी तरह से जाम रहती है. उसमें पानी को स्टोर करने की जगह ही नहीं है क्योंकि नाला पूरी तरह से मिट्टी से भर गई है. स्थानीय प्रशासन इस गंभीर समस्या के बारे में कोई उचित कदम नहीं उठा रहे हैं. वर्षों से यहां रह रहे लोगों के लिये यह मुसीबत का सबब बनी हुई हैं. नेहरु मैदान के पास गड्ढे के कारण एक परिवार को अपना घर तक छोड़ना पड़ गया है. राजगढ़ में पराने बस स्टैंड के नीचे से बहने वाली खड्ड नेहरू मैदान की ओर जाती है और वार्ड नंबर-4 के बहुत से मकान इसके किनारे पड़ते हैं.
बरसात में स्कूली बच्चों सहित कई लोगों को भारी परेशानी
नाला मिट्टी से पूरी तरह भर चुकी है और बरसात में पानी कई लोगों के मकान में घुस जाता है. इस वजह से नेहरू मैदान के साथ रहने वाले आकाश शर्मा अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं. इस बरसात में उनके घर में घुसे पानी से हुए नुकसान के कारण आकाश शर्मा अपनी कैंसर से पीड़ित पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहे हैं. यही नहीं उनके किराए पर लगी दो दुकानें भी इसी वजह से खाली हो चुकी हैं. अस्पताल, स्कूलों और कार्यालयों की ओर जाने वाला पैदल मार्ग भी थोड़े से बारिश के बाद बाधित हो जाता है. जिससे बरसात में स्कूली बच्चों सहित कई लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं नगर पंचायत व प्रशासन समस्या का निवारण करने में पूरी तरह विफल रहे हैं.
चेकडेम बनवाए जाए
नगर पंचायत के पिछले कार्यकाल में खड्ड को खाली करवाकर दोनों ओर दीवारें भी लगवाई गई. लेकिन यह खड्ड फिर से भर चुकी है और इसको जल्दी ठीक नहीं किया गया तो आकाश शर्मा के बाद दूसरे लोगों को भी अपना घर छोड़ना पड़ेगा. समस्या का निवारण तभी संभव है जब मिट्टी फेंकने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जाए और खड्ड को खाली करवा कर 5-6 चेकडेम बनवाया जाए.
10 लाख रुपये की जरूरत
इस समस्या के बारे में नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश कुमार से बताया कि फिलहाल आकाश शर्मा के घर के बाहर से मिट्टी को हटाने का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि खड्ड को खाली करवाने और चेकडेम बनाने के पूरे कार्य के लिए 10 लाख रुपये की जरूरत होगी. जिसके बारे में सिरमौर के उपायुक्त को जानकारी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि जैसे ही पैसा मिल जाएगा वैसे ही स्थाई समाधान हो जाएगा.