हमीरपुर (नादौन). डूढाणा गांव के नाले से बुजुर्ग का कंकाल मिला. मृतक की पहचान 81 कपूरा राम निवासी गांव डूढाणा लोहरियां तहसील गलोड़ जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. मृतक की पहचान कपड़ों और जूतों से की गई. बुजुर्ग जुलाई से लापता था. इसको लेकर हमीरपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.
मानसिक रूप से भी परेशान थे
मृतक के परिजनों ने 2 अगस्त को थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें कहा गया था कि किशन चंद 30 जुलाई को घर पर बिना बताए कहीं चले गए हैं. वह मानसिक रूप से भी परेशान थे. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया.
सुबह गांव की औरतें घास काटने के लिए जा रही थी. इसी दौरान गांव से कुछ दूरी पर नाले में कंकाल मिला. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की तो पता चला कि यह वही व्यक्ति है जिसकी गुमशुदगी का मामला अगस्त में दर्ज हुआ था. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसएचओ हमीरपुर राजीव कुमार ने माना कि गलोड़ के डूढाणा में एक बुजुर्ग का कंकाल मिला है.कपड़ों और जूतों से पहचान हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.