मंडी(जोगिंद्रनगर). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला एहजू में वीरवार को बच्चों को पैराग्लाइडिंग के गुर सिखाए गए. स्कूल के वोकेशनल ट्रेनर चंदन छेत्री ने बताया कि इस दौरान गेस्ट लेक्चरार संदीप ठाकुर ने स्कूल के बच्चों को पैराग्लाइडिंग और पर्वतारोहण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की.
संदीप ठाकुर ने पैराग्लाइडिंग कैसे उड़ता है, उसे कैसे हवा के वेग के साथ सुरक्षित रूप से समझदारी और संयम से उड़ाया जाता है बताया गया. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर स्कूल कि प्रधानाचार्य सरोज कपूर, प्राध्यापक वर्ग सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे.