कुल्लू. खराहल वैली के बेऊगी गांव के विजय कुमार द्वारा निशानेबाजी में गोल्ड मेडल मिलने से खराहल वैली में खुशी की लहर है. चंडीगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता में एसएसबी के जवान विजय ने गोल्ड मेडल हासिल किया है.
चंडीगढ़ में अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाज प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट नरेश कुमार 67 वाहिनी और टीम मैनेजर उपकमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के नेतृत्व में हवलदार विजय कुमार को इस वर्ष की प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मुख्य अतिथि आईजी आईटीबीपी द्वारा गोल्ड मेडल का खिताब दिया गया.
खुश हैं ग्रामीण
खराहलवासी जगदीश शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, मुरती राम शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान उत्तम शर्मा ने बताया कि हवलदार विजय कुमार एक जांबाज सिपाही है. जिसने ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग कंपिटीशन में गोल्ड मेडल जीतकर कुल्लू व हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है.