कुल्लू. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. 108 सेवा ने लोगों को अस्पताल छोड़ने के अलावा एंबुलेंस में ही कई महिलाओं के सफल प्रसव भी करवाए हैं. कुल्लू जिला के तहत 108 एंबुलेंस में एक महिला ने एंबुलेंस में ही दो सफल प्रसव करवाए.
टेक्नीशियन शिल्पा ने डॉक्टर की मदद से एंबुलेंस में ही करवाया एक मीना देवी का प्रसव
8 दिसंबर को मीना देवी 22 वर्ष निवासी डोभी गांव पोस्ट ऑफिस डोभी को शुक्रवार सुबह 8:50 पर अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई , प्रसव पीड़ा देखकर परिजनों ने 108 पर कॉल किया. एंबुलेंस डोभी गांव पहुंच गई. महिला नर्स महिला को लेकर कुल्लू अस्पताल की तरफ रवाना हो गए.
लेकिन अस्पताल ले जाते समय महिला की तबीयत खराब होने लगी मौके को देखते हुए एंबुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शिल्पा ने 108 पर कॉल कर डॉक्टर विजय से सलाह ली. गमन पुल्ल के पास करीब 10:22 बजे एंबुलेंस के अंदर ही महिला का सफल प्रसव करवाया. महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया बाद में जच्चा बच्चा को जोनल हॉस्पिटल क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू दाखिल करवा दिया गया. जहां पर जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य है.
दूसरे केस में दीना देवी 25 निवासी सेहुलि को करीब सुबह 10:12 पर प्रसव पीड़ा हुई. मौके को देखते हुए आशा वर्कर डोलमा देवी ने 108 पर कॉल कर सूचना दी.सैंज की 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और महिला को लेकर बंजार अस्पताल रवाना हो गई. एंबुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन हेमराज नेगी ने 108 पर कॉल कर डॉक्टर विजय से सलाह ली और बंजार बस स्टैंड के पास एंबुलेंस के अंदर ही महिला का सफल प्रसव करवाया. बाद में जच्चा बच्चा को बंजार अस्पताल में दाखिल करवाया जहा जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है.