सोलन. सोलन पुलिस को यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने व स्पॉट पर समय पर पहुंचने के लिए आठ नई मोटर साइकिलें उपलब्ध करवाई गई है. पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने इन मोटर साइकिलो को जिला के विभिन्न क्षेत्रों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह मोटर साइकिलें जिले के विभिन्न थानों व चौकियों को दिए गए है. जिससे किसी भी दुर्घटना समय या किसी भी सूचना पर समय रहते पुलिस की सहायता प्राप्त हो सके. इसके इलावा रात्री गश्त के लिए भी इनका प्रयोग किया जायेगा. इससे एक और तो लोगों को समय पर पुलिस सहायता मिल पायेगी. वहीं दूरदराज के क्षेंत्रो मे पुलिस के भय के कारण अप्रिय घटनाओ पर अंकुश लगने की उम्मीद है.
पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि सोलन जिला तेजी से उभरने वाला जिला है. यहां पर वाहनो की आवाजाही मे निरन्तर हो रही है. उन्होंनें बताया कि लोगों को समय पर पुलिस सहायता मिल पाए इस लिए उन्होंनें आज 8 पेट्रोलिंग बाईकस को रवाना किया है.
पुलिस के जवान इन बाईक्स के माध्यम से जिले के हर कोने पर नजर रखेंगे जिससे पुलिस व लोगों के बीच एक और सामंजस्य बना रहेंगा. वहीं लोगों को सही समय पर पुलिस सहायता मिलेगी तो दूसरी और अपराधो पर भी लगाम लग पायेगी.