नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं. मोदी का बर्लिन में भव्य स्वागत किया गया. यात्रा के दौरान पीएम मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के बीच आतंकवाद समेत कई अहम् मसलों पर अहम् बातचीत हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने यूरोप में हाल ही में हुए आतंकी हमलों की प्रष्ठभूमि में चरमपंथ के आलावा ब्रेग्जिट के परिणाम और व्यापार आदि मसलों पर सकारात्मक चर्चा हुई.
बर्लिन के पास स्थित श्लोस मेसेबर्ग में कल अपनी अनौपचारिक बातचीत में दोने ने चीन की वन बेल्ट, वन रोड़ की पहल और जलवायु परिवर्तन पर भी बातचीत की. इस मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया कि “चांसलर मर्केल के साथ बेहद अच्छी बातचीत हुई”.
पीएमओ की ओर से जारी अधिकृत बयान में कहा कि दोनों नेताओं के बीच लगभग तीन घंटे बातचीत हुई. बातचीत के दौरान स्मार्ट सिटी, कौशल विकास और स्वच्छ उर्जा जैसे मामले शामिल थे. इस दौरान जीएसटी समेत भारत के आर्थिक विकास एजेंडे की भी सराहना की गई.
गौरतलब है कि पीएम मोदी चार देशों की यात्रा पर हैं. वे सोमवार को हो जर्मनी पहुंचे थे. इस दौरान वे रूस, फ़्रांस और स्पेन का भी दौरा करेंगे.