नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग में रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में एफसी पुणे सिटी ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हरा दिया. जमशेदपुर की यह पहली हार है.
पुणे की ओर से आदिल ने 16वें मिनट में गोल कर टीम को अहम बढ़त दिलाई. आदिल ने मार्सेलिन्हो के द्वारा बॉक्स के अंदर दिए गए क्रॉस पास को गोल में तब्दील क दिया. दोनों ही टीमे शुराआत से ही एक दूसरे पर हावी होती नजर आ रही थीं. लेकिन आदिल के द्वारा लगाए गए गोल ने पुणे को जीत दिला दी.
हालांकि एक समय जमशेदपुर ने वापसी की बेहतर कोशिश की. इडु अजुका ने हेडर के जरिए गेंद को गोलपोस्ट में भेज दिया. लेकिन रेफरी ने ऑफ साइड का फ्लैग उठा दिया था.
मुंबई की चेन्नेईयिन पर जीत
वहीं मुंबई में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी ने चेन्नईयिन एफसी को शिकस्त दी. मुंबई ने पेनाल्टी पर किए गए गोल के जरिए 1-0 से जीत दर्ज की. यह गोल 60वें मिनट में एचिले इमाना ने पेनाल्टी हासिल कर किया.
चेन्नईयिन की यह 5 मैचों में दूसरी हार है. वहीं मुंबई की इतने ही मैचों में यह दूसरी जीत है. अंक तालिका में मुंबई सिटी एफसी 5वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं चेन्नईयिन एफसी अभी भी तीसरे पायदान पर काबिज है.