हमीरपुर. हमीरपुर नगर में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है. जिसके तहत अब शहर के वार्ड नंबर 11 दोसडका से पक्का भरो बाईपास तक सुबह 8 से रात 8 बजे तक ट्रकों व टैक्टरों की आवाजाही बंद रहेगी.
उपायुक्त हमीरपुर के आदेशों के बाद दोनों ही स्थानों पर लोक निर्माण विभाग ने इसकी सूचना पट्टिका भी लगा दी है. इस निर्णय से भारी वाहनों मुख्य मार्ग शिमला धर्मशाला पर से आवाजाही हटने से यातायात बाधित होने की समस्या से निजात मिल सकेगी.
वही दोसडका के स्थानीय लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा कि इस निर्णय से जनता को फायदा पहुंचेगा. शहर में जाम लगने के आसार कम हो जाएगें. सूचना लगने के बाद भी कई भारी वाहन शहर की तरफ जा रहे जिनको रोकने के लिए प्रशासन को पुलिस या होमगार्ड के कर्मचारी को तैनात करना चाहिए ताकि इसका पालन सही ढ़ग से हो सके.
प्रशासन समय सारिणी दे दी है
गौरतलब है कि काफी समय से हमीरपुर में टैफिक की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही थी. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में वाहनों का आवाजाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए भारी वाहन की आवाजाही की समय सारिणी दे दी है.