मंडी(सुंदरनगर). प्रदेश के संस्कृत कॉलेजों की दो दिवसीय राज्यस्तरीय विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिता सोमवार को सुंदरनगर के राजकीय संस्कृत कॉलेज में शुरू हुई. यह प्रतियोगिता शिमला के हिमाचल संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में हो रही है. प्रदेश के 17 संस्कृत कॉलेजों के साथ-साथ बलाहर (कांगड़ा) के राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान तथा चंबा के श्रीश्री गुरूकुल के करीब 150 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. इस अवसर पर गुरूनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर के पूर्व संस्कृत विभाग अध्यक्ष प्रो. लेख राम शर्मा मुख्य अतिथि थे जबकि समारोह की अध्यक्षता आचार्य हेमप्रभ शर्मा ने की.
वेदमंत्रोच्चारण प्रतियोगिता में सुंदरनगर के संस्कृत कॉलेज की छात्रा हितेश्वरी प्रथम रहीं
शिमला के हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव मस्त राम शर्मा के अनुसार इस दौरान वेदमंत्रोच्चारण प्रतियोगिता, संस्कृत भाषण प्रतियोगिता, लघु प्रश्नोत्तरी, सूत्रांत्याक्षरी तथा संस्कृत लघु नाटक प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि पहले दिन हुई वेदमंत्रोच्चारण प्रतियोगिता में सुंदरनगर के संस्कृत कॉलेज की छात्रा हितेश्वरी प्रथम रहीं. जबकि नैना देवी के कॉलेज से सुनील दूसरे स्थान पर रहे. डोहगी के कॉलेज से गणेश दत्त व सोलन के कॉलेज से अंशुबल संयुक्त रूप से तृतीय रहे. इसी दौरान हुई संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में नैना देवी से मनीष कुमार प्रथम, वेद व्यास परिसर गरली से लिखित शर्मा दूसरे व क्यारटू से नितेश तृतीय रहे.
प्राचार्य केशवानंद कौशल ने बताया कि इस समारोह के प्रथम सत्र की अध्यक्षता आचार्य हेम प्रभ शर्मा ने की. जबकि द्वितीय सत्र की अध्यक्षता राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान वेद व्यास परिसर बलाहर के साहित्य विभागाध्यक्ष प्रो. सुज्ञान कुमार मोहंती ने की.