कुल्लू. जनजातिय जिला लाहौल- स्पीति और पांगी के लोगों की सर्दियों में दिक्कतें काफी बढ़ जाती है. रोहतांग दर्रा बंद होते ही लाहुल और पांगी क्षेत्र के लोग छह महीने तक देश-दुनिया से कट जाते हैं. लेकिन सर्दियों में दिनों में भी घाटी के भीतर हिमाचल पथ परिवहन निगम लोगों अपनी सेवाएं जारी रखता है. लाहौल और पांग क्षेत्र के लोगों को सेवाएं देने के लिए निगम ने 27 बसों के अमले की तैनाती कर दी है.
करीब 80 कर्मचारी तैनात
इसके अलावा लाहुल और पांगी घाटी में निगम के करीब 80 कर्मचारी तैनात किए हैं. इन कर्मचारियों को निगम की ओर से स्नो कीट इत्यादि भी मुहैया करवा दी गई हैं. लाहुल और पांगी क्षेत्र में इनदिनों सुबह और रात के समय पारा शुन्य से भी कई डिग्री नीचे चला जाता है. ऐसे में निगम के कर्मचारी मुस्तैदी से तैनात रहकर लोगों को सुविधाएं दे रहे हैं.
प्रचंड ठंड पड़ने के कारण डीजल भी जम जाता है
इन दिनों सुबह के समय प्रचंड ठंड पड़ने के कारण डीजल भी जम जाता है. ऐसे में बसों को स्टार्ट करना काफी कठिन होता है. इसी के चलते बसों के समय में भी फेरबदल किया गया है.
हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि लाहुल और पांगी घाटी में सर्दियों में निगम की 27 बसें सेवाएं देंगी. इसके लिए 80 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.