कुल्लू. कुल्लू के आनी उपमंडल के निरमंड खंड की ग्राम पंचायत चायल के गांव बधारी में एक मकान व गौशाला में अचानक आग लग गई. आग के कारण 3 मंजिला मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. इसके साथ ही पशुशाला भी भयंकर आग की चपेट में आ गई.
आग के कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया
स्थानीय ग्राम पंचायत चायल के प्रधान जगदीश चंद ने बताया कि आग टिकम राम के 3 मंजिला मकान में लगी. जोकि लकड़ी का बना हुआ था. आग के कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
हालांकि गांववासियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन उनके प्रयास भी काम नहीं आए और देखते ही देखते पूरा मकान आग की भेंट चढ़ गया. इस घटना में पड़ोसी मान सिंह और गुरदयाल की गौशाला भी आग की भेंट चढ़ गई.
प्रशासन की ओर से पूरी सहायता दी जाएगी
लोगों ने समय रहते पालतू पशु को बचा लिया है. वहीं तहसीलदार निरमंड नीरजा शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत चायल के बधारी गांव में 1 मकान व 1 गौशाला जली है. जिसकी पूरी रिपोर्ट पटवारी को तैयार करने के आदेश दे दिए गए हैं. पूरे नुकसान की रिपोर्ट डी.सी. कुल्लू को भेजी जाएगी. अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से पूरी सहायता दी जाएगी.