ऊना(चिंतपूर्णी). यातायात पुलिस अम्ब द्वारा इन यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है. ताकि छात्र इस उम्र में ही यातायात के नियमों को सीख सकें. नियमों के तहत वाहनों का इस्तेमाल करें.
मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुंकाली में यातायात प्रभारी बलबीर सिंह ने छात्रों को यातायात नियमों की बारीकी से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बालिग होने के बाद ही वाहनों का इस्तेमाल करना चाहिए. सड़क पार करके समय हमेशा जेब्रा क्रासिंग का उपयोग करना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा रोड़ में अपनी साइड पर चलें, सड़क पार करते वक्त दोनों तरह वाहन देख कर चलें. स्कूल से निकलने समय व सड़क पर झुंड बनाकर अथवा दौड़ते हुए नहीं चलना चाहिए. दोपहिया वाहन चलते समय हेलमेट का प्रयोग करें. कार ड्राइव करते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें. शराब पीकर कोई भी वाहन चलाना दंडनीय अपराध है.
उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस के वाहन चलाना कानूनन अपराध है. इस दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर लोगों को थाने के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं. इस मौके पर आरक्षी अमन गुलेरिया सहित स्कूल स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे.