सोलन (कसौली). पर्यटन नगरी कसौली की ओर सोलन से जाने वाली आखिरी बस को निजी बस चालकों ने अपनी मर्जी से बस का रूट बन्द कर दिया है. यदि आप शाम के कसौली की ओर जाना चाहते है और आपके पास अपना वाहन नहीं है तो धर्मपुर से आगे राम भरोसे ही कसौली पहुंच सकेंगे.
शाम सात बजे के बाद बस न मिलने से लोग परेशान
पिछले कुछ दिनों से पर्यटन नगरी कसौली के लिए शाम सात बजे के बाद कोई भी बस सेवा न मिलने से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. धर्मपुर से कसौली के लिए शाम को सात बजकर पंद्रह पर चलने वाली निजी बस सेवा कम सवारियों का हवाला देकर पिछले एक सप्ताह से मनमर्जी से बंद कर दी है.
सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के रूट देने के बावजूद निजी बस संचालक हर ठंड के मौसम में यह बस सेवा एक दो महीने के लिए बंद कर देते है. जिससे कसौली और साथ लगती आधा दर्जन से भी अधिक पंचायतों के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. निजी बस सेवा बंद करने से लोगों में भी भारी रोष व्याप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब दिन बड़े हो जाते है तो बस सेवा शुरू कर दी जाती है और छोटे दिनों में बंद कर दी जाती है. ऐसे में निजी बस संचालक सरकार व प्रशासन द्वारा लोगों को सुविधा देने के निर्देशों को भी खोखला साबित कर रहे है.
कसौली के लिए लास्ट बीएस सेवा बंद होने के शिमला सोलन या अन्य जगहों पर कार्यों के लिए आवाजाही करने वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रोजाना दस से पंद्रह लोगों को बस सेवा के बिना रात को धर्मपुर में धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा.
ऐसे में यदि कोई अकेली लड़की या महिला बच्चों सहित फंस जाए तो समस्या दुगनी हो जाती है. दिनेश, मनमोहन , राजेश कुमार, दूनी चन्द,साहिल,रक्षा,हेमन्त,सुन्दर लाल आदि लोगों का कहना है की मनमर्जी से बस सेवा बंद करने वालों को अपना रूट विभाग को सौंप देना चाहिए या विभाग को ऐसी बसों का रूट कैंसिल कर देना चाहिए.
कसौली सहित कंडा, शक्तिघाट, गढ़खल-सनावर, कसौली-गढ़खल, नाहरी, जंगेशु, चामियां, गनोल व कोटबेजा , चाबल, शक्तिघाट आदि पंचायतों को जाने के लिए लोगों को धक्के खाने को विवश होना पड़ रहा है. लोगों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से मांग की है कि उन्हें समस्या से निजात दिलाई जाए और निजी बस सेवा को शुरू करवाया जाए. इस बारे में आरटीओ मोहन दत्त शर्मा ने कहा की कोई भी बस संचालक मनमर्जी से बस बंद नही कर सकता है. ऐसा करना गलत है यदि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.