सिरमौर(शिलाई). विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टटीयाणा के प्राथमिक स्कूल च्याली और गांव में पिछले दो माह से पेयजल की किल्लत बनी हुई है. ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग और अधिकारीयों को शिकायत की है लेकिन अभी तक समस्या बहाल नहीं हो पाई है.
विभागीय अधिकारी बेखबर
गांववासियों ने विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकारीयों तक समस्या हल करने के लिए गुहार लगाई गई है, लेकिन आश्चर्य इस बात को लेकर है कि दो माह का समय बीत गया पर विभाग ग्रामीणों की समस्या से बेखबर है. आखिर ग्रामीणों की शिकायते विभाग के कार्यालय से कैसे गायब हो जाती है इतना ही नहीं बल्कि सम्बन्धित लाइनमेन को कई बार मौखिक बताया गया है विभाग और कर्मचारियों को फिर भी समस्या मालूम नहीं है.
बच्चे खड्डे का पानी पीने को मजबूर
ग्रामीणों में खजान सिंह, कल्याण सिंह, सूरत सिंह, दीप चंद ,दोलत राम, धनवीर सिंह, कालिया राम, प्रताप सिंह, दिनेश कुमार, भगवन्त कुमार, मोहन सिंह, लाल सिंह, ने बताया कि पिछले दो माह से गांव और स्कूल में पेयजल नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों को खड्ड और कुओं के पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.