बिलासपुर(घुमारवीं). औहर पंचायत के गांव पल्थी में लड़की द्वारा गलती से जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने का मामला दर्ज किया गया है. मृतक लड़की के परिजनों के अनुसार लड़की ने वीरवार की रात अनजाने में कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया. परिवार वालों को मामले का पता तब चला जब उन्होंने लड़की को उल्टियां करते देखा. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया पर उसकी जान नहीं बच पायी.
शिमला में लड़की की मौत
मृतक की पहचान कुमारी श्वेता (17) पुत्री पवन कुमार, गांव पल्थी, पंचायत औहर, घुमारवीं, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है. मामले का पता चलते ही लड़की के पिता ने उसे तुरंत घुमारवी अस्पताल पहुंचाया. घुमारवीं हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने लड़की को बिलासपुर हॉस्पिटल भेज दिया. हालात में सुधार न होने के कारण उसे बिलासपुर से शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया. जिसके बाद शिमला में लड़की की मौत हो गई. घुमारवीं थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.