नई दिल्ली. रवींद्र जडेजा ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाया है. सौराष्ट्र संघ की ओर से आयोजित अंतर-जिला टी20 टूर्नामेंट में जडेजा ने यह कारनामा किया.
जडेजा ने जामनगर की ओर से खेलते हुए अमरेली के खिलाफ 69 गेंदों में 154 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने बाए हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज नीलम वम्जा के एक ओवर में सभी गेंदों पर छक्के लगाए. जडेजा ने 154 रनों की पारी में 10 छक्के और 15 चौके जड़े.
जडेजा की इस आक्रामक पारी की बदौलत जामनगर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 239 रन बनाए. जवाब में पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमरेली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी.