चिंतपूर्णी(ऊना). बुधवार को सड़क हादसे का आरोपी कार को अम्ब पुलिस ने बीते शुक्रवार को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार करके पुलिस थाना अम्ब में तलब किया है. मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह व आरक्षी अमन गुलेरिया की टीम ने शुक्रवार शाम को आरोपी चालक सुमीत कुमार दक्षिण पूरी, अम्बेडकर नगर, दिल्ली उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.
कार सहित आरोपी को हिरासत में लेकर शनिवार को पुलिस थाना अम्ब में तलब किया. मालूम हो कि सूरी की रहने वाली संसारी देवी बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे अम्ब के ऊना रोड पर सड़क किनारे पैदल जा रही थी. उसी समय हिमाचल ग्रामीण बैंक के सामने अम्ब की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं. जबकि चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया था. वहीं हादसे में घायल महिला को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अंब के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई थी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे में शामिल कार की तलाश शुरू कर दी थी. जिसे शुक्रवार को पुलिस ने दिल्ली से ढूंढ निकाला है. अम्ब के एसएचओ मोहन रावत ने मामले की पुष्टि की है.