नई दिल्ली. दिल्ली डायनामोज को घरेलू मैदान जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर एक और हार का सामना करना पड़ा. शनिवार को खेले गए मुकाबले में उसे एफसी गोवा से 5-1 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
मैच के शुरुआत से ही गोवा ने ज्यादातर गेंद को अपने पास ही रखी. पहला हाफ खत्म होने से कुछ मिनट पहले इंजरी टाइम में इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले गोवा के फेरान कोरोमिनास ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई. लेकिन अभी सेलिब्रेशन खत्म भी नहीं हुआ था और दिल्ली पहले गोल से उबर भी नहीं पाई थी कि मैनुएल लेंजारोते ने एक और गोल दागते हुए दिल्ली को बैकफुट पर ढकेल दिया.
2-0 से पिछड़ चुकी दिल्ली की टीम ने दूसरे हाफ के 62वें मिनट में वापसी की. दिल्ली की ओर से कालू उचे ने गोल किया. हालांकि इसके बावजूद दिल्ली की मुश्किलें कम नहीं हुई. 66वें मिनट में गेब्रिएल चिचेरो दो येलो कार्ड दिखाए जाने की वजह से बाहर चले गए और दिल्ली 10 खिलाड़ियों के साथ वापसी की कोशिश में लग गई.
प्रीतम कोटाल ने 84वें मिनट में आत्मघाती गोल कर स्वयं दिल्ली के लिए मुसीबत खड़ी कर दी. कोटाल के इस आत्मघाती गोल से गोवा 3-1 की मजबूत बढ़ा चुका था. अभी कुछ ही सेकंड बीते थे कि कोरोमिनास ने अपना दूसरा और टीम का चौथा गोल जड़ दिया.
गोवा यहीं नहीं रुका. 2 मिनट बाद 88वें मिनट में मेनुएल अराना ने गोल दागकर गोवा को शानदार जीत दिला दी. इस जीत के साथ बेंगलुरु को हटाकर गोवा की टीम शीर्ष पर काबिज हो गई है.
आज के मुकाबले: चेन्नई बनाम बेंगलुरु
रविवार का दिन सुपर संडे होगा. पहला मुकाबला शाम साढ़े 5 बजे चेन्नईयिन एफसी और बेंगलुरु एफसी के बीच खेला जाएगा.
कोलकाता बनाम मुंबई
वहीं दूसरा मुकाबला रात 8 बजे मुंबई सिटी एफसी और एटलेटिको डी कोलकाता के बीच मुंबई में खेला जाएगा.