नई दिल्ली. जम्मू- कश्मीर के शोपियां जिले में एक मुठभेड़ के दौरान 2 जैश आतंकी को मारे जाने की खबर है जबकि एक अन्य आतंकी के फंसे होने की भी आशंका है. इस दौरान सेना का एक जवान के घायल होने की खबर है.
आईजी मुनीर खान ने बताया कि, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान मारे गए दो आतंकियों के शव बरामद कर लिये गए हैं जबकि एक आंतकी अभी भी घर में छुपा है.
टना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है जब शोपियां जिले के बटमुरान गांव में आंतकी के छूपे होने की खबर मिली, जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली. खतरा देखकर आतंकियों ने भागने के इरादे से गोलीबारी शुरू की लेकिन सर्च ऑपरेशन के दौरान सैन्य बलों ने आतंकियों को मार गिराया.